गुना l आज कलेक्‍टर श्री किशोर कुमार कन्‍याल ने रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्‍य पर गेहूं उपार्जन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें किसान पंजीयन, खरीदी व्‍यवस्‍था, भण्‍डारण व्‍यवस्‍था एवं गुणवत्‍ता परीक्षण पर विस्‍तार से चर्चा की गई। इस दौरान समर्थन मूल्‍य पर गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन हेतु कलेक्‍टर की पहल पर अपेक्‍स बैंक के अधिकारी द्वारा बताया गया कि पंजीयन हेतु कृषकों को सहकारी बैंक का खाता होना अनिवार्य नही है।

कृषक बंधु पंजीयन के समय किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बैंक का खाता प्रस्‍तुत कर सकते हैं। यह महत्‍वपूर्णं है कि उक्‍त खाता आधार से अनिवार्य लिंक होना चाहिये, ताकि कृषकों की राशि संबंधित लिंक खाते में प्राप्‍त हो सके। कलेक्‍टर श्री कन्‍याल ने निर्देश दिये कि पंजीयन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्‍न होनी चाहिये। खरीदी केन्‍द्रों पर तौल कांटे की सटीकता सहित अन्‍य आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं दुरूस्‍त होनी चाहिये।

06 मार्च को गुणवत्‍ता प्रशिक्षण किया जाना है

गेहूं की गुणवत्‍ता परीक्षण के लिए भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों द्वारा रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्‍य पर गेहूं उपार्जन अंतर्गत कृषि, राजस्‍व और सहकारी समिति प्रबंधकों एवं सर्वेयरों को 06 मार्च को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

अच्‍छी व्‍यवस्‍थाओं को मिलेगा प्रोत्‍साहन, लापरवाही करने पर होगी कार्यवाही

बैठक के दौरान कलेक्‍टर ने कहा कि जिन खरीदी केन्‍द्रों की व्‍यवस्‍थाएं अच्‍छी होंगी उन्‍हें पुरूस्‍कृत किया जायेगा, जबकि जिन केन्‍द्रों पर अव्‍यवस्‍थाएं पायी जाती है उन पर सख्‍त कार्यवाही की जायेगी। किसानों की सुविधा की दृष्टि से स्‍वल्‍पाहार एवं खाने की व्‍यवस्‍था के निर्देश दिये गये। सर्वेयर की व्‍यवस्‍था हेतु मध्‍यप्रदेश स्‍टेट सिविल सप्‍लाइज कार्पोरेशन द्वारा की जायेगी। जिसके अंतर्गत जिले में 10 सर्वेयर उपलब्‍ध कराये जा रहे हैं।

बैठक में अपर कलेक्‍टर श्री अखिलेश जैन, उपसंचालक कृषि श्री अशोक उपाध्‍याय, उपायुक्‍त सहकारिता श्री मुकेश जैन, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अवधेश पाण्‍डेय, सहायक आ‍पूर्ति अधिकारी श्री तुलेश्‍वर कुर्रे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।