आरजी कर अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में लोग लगातार सड़क पर उतरकर पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले कई सितारों ने भी अब तक इस मामले पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। लगातार चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच पश्चिम बंगाल की तीन प्रमुख रंगमंच और फिल्मी हस्तियों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए राज्य सरकार की ओर से उन्हें दिए गए सम्मान लौटाने की घोषणा की है।