प्रयागराज। महाकुंभ के छह दिन हो गए हैं l इस दौरान करीब साढ़े सात करोड़ से अधिक लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं l रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कुंभ स्नान को पहुंचे l गृह मंत्री अमित शाह भी जल्द आएंगे l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फरवरी में आने का कार्यक्रम है l कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका भी महाकुंभ आएंगीl कांग्रेस के दोनों नेता स्नान के बाद शंकराचार्य और संतों का आशीर्वाद लेंगे l महाकुंभ में स्नान करने गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन भी पहुंचेl उन्होंने कहा कि 144 साल बाद इस महाकुंभ में जो स्नान न कर पाए, उसका जीवन व्यर्थ है l