भिंड l नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने गणतंत्र दिवस-26 जनवरी 2024 के जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड भिण्ड पर आज ध्वज फहराया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने जिला कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव के साथ परेड की टुकडियों का निरीक्षण किया। इसके बाद जिला स्तरीय मुख्य समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का वाचन किया।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने गणतंत्र दिवस-26 जनवरी 2024 के मुख्य समारोह में शांति के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे हवा में छोडे। मुख्य समारोह में परेड की टुकडियों ने हर्ष फायर किया। इसके बाद मुख्य अतिथि नवकरणीय ऊर्जा विभाग के मंत्री श्री राकेश शुक्ला को परेड की टुकडियों में 17वीं वाहिनी एसएएफ, जिला पुलिस बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला, होमगार्ड, स्काउट गाइड, शौर्य दल एवं सेन्टमाईकल स्कूल-बैण्ड दल की टुकडियों ने सलामी दी।
परेड का नेतृत्व में परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्री अरविन्द सिंह सिकरवार एवं द्वितीय कमान टूआईसी सूबेदार श्री आदित्य मिश्रा ने संभाली। समारोह के मुख्य अतिथि एवं मंत्री शुक्ला का कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव ने परेड की टुकडियों के कमाण्डरों से परिचय कराया। मंत्री श्री शुक्ला ने लोकतंत्र सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही जिले के लोकतंत्र सेनानियों का प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उनके निवास पहुंचकर सम्मानित किया गया।
मुख्य समारोह में जिला पंचायत, शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान, आदिम जाति कल्याण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उद्योग एवं अंत्यावसायी वित्त विकास निगम, कृषि विभाग, पशु चिकित्सा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विकास विभाग, उद्यानिकी विभाग द्वारा मनोहारी एवं आकर्षक झांकियां निकाली गई।
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह अन्तर्गत परेड में  उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रथम 17वीं बटालियन एसएएफ भिण्ड, द्वितीय जिला पुलिस बल महिला एवं तृतीय जिला पुलिस बल पुरूष को पुरूष्कार के रूप में शील्ड प्रदान की।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने झांकियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर महिला एवं बाल कल्याण विकास विभाग भिण्ड को प्रथम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भिण्ड को द्वितीय, शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरूष्कार प्रदान किए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्र.1 को प्रथम, शासकीय सीएम राइस विद्यालय क्रमांक 02 को द्वितीय एवं आईपीएस अकादमी स्कूल भिण्ड को तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये। इसीप्रकार उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/ कर्मचारी, पुलिस एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरूष्कृत किया गया।
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया, क्षेत्रीय विधायक श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह नरवरिया, कॉपरेटिव बैंक पूर्व चेयरमैन श्री केपी सिंह, कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव, एसपीएसपी डॉ असित यादव, जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर श्री राजकुमार खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव पाठक, सहित जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी, पत्रकार, नगरीय निकाय एवं पंचायतों के पदाधिकारी, अधिकारी/ कर्मचारी, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राऐं और भारी संख्या में शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।