नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ला ने वरिष्ठ पत्रकार श्री दुबे के निधन पर व्यक्त किया शोक

भोपाल l नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (न्यूज़ एजेंसी) के वरिष्ठ संवाददाता एवं पत्रकार श्री अनिल दुबे के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
मंत्री श्री शुक्ला ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. अनिल दुबे ने प्रदेश की पत्रकारिता में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी।
मंत्री श्री शुक्ला ने परम पिता परमात्मा से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें एवं इस दुख की घड़ी में परिवार को इस वज्रपात को सहने की शक्ति प्रदान करें।