श्योपुर l गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह वीर सावरकर स्टेडियम में आयोजित होगा। समारोह में मुख्य अतिथि नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश शुक्ला प्रातः 09 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र जैन, अपर कलेक्टर श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की फायनल रिहर्सल की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि के आगमन से लेकर राष्ट्रीय ध्वज फहराने, परेड की सलामी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि की रिहर्सल की गई तथा मुख्य समारोह की तैयारियों एवं विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।

कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि मुख्य समारोह में प्रातः 09 बजे मुख्य अतिथि नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश शुक्ला राष्ट्रीय ध्वज फहरायेगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सलामी एवं राष्ट्रधुन होगी तथा मध्यप्रदेश गान होगा। तत्पश्चात मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन होगा। तत्पश्चात् गणतंत्र दिवस परेड एवं मार्च पास्ट का आयोजन होगा। समारोह में विभिन्न विभागों की चलित झांकियों का प्रदर्शन भी होगा। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कारों का वितरण होगा। इस अवसर पर एडिशनल एसपी श्री सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम श्री मनोज गढवाल, सीएमओ नगरपालिका श्री राधेरमण यादव, तहसीलदार श्री अर्जुन सिंह भदौरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।