ग्वालियर l परिवहन विभाग सौरभ शर्मा के यहां मिली अकूत सम्पत्ति के चलते लंबे समय से देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब परिवहन विभाग के इकलौते एएसआईं धर्मवीर सिंह अपने निवास में मृत पाए गए। वे ट्रांसपोर्ट विभाग मे फ्लाइंग एस्कॉड के प्रभारी थे।उनके भाई अमर सिंह ने बताया कि वे रात को खाना खाने के बाद सोने चले गए थे, लेकिन जब वे नहीं जागे तो परिजनों ने आवाजें दीं, लेकिन कोई हरकत नहीं की तो परिजन उन्हें लेकर तत्काल अस्पताल की तरफ भागे। उन्हें शिवपुरी लिंक रोड स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे। वहां पहुंचने पर डॉक्टर्स ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।परिवहन विभाग के अधिकारी और उनके रिश्तेदार पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। हालांकि मृतक के परिजन, पुलिस और परिवहन विभाग के लोगों ने मीडिया से दूरी बना ली है। कुछ लोग इसेकार्डियक अरेस्ट का मामला मान रहे हैं, जबकि परिजनों का कहना है कि उन्हें पहले कोई बीमारी नहीं थी। पुलिस मामले की विवेचना कर रही हैं। पुलिस का कहना हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि माैत की बजह क्या है। उसके बाद ही जांच आगे बढ़ सकेगी।