मुंबई l पंजाबी मूल की कनाडाई सांसद रूबी ढल्ला ने हाल ही में लिबरल पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में भाग लेने और प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी की है। रूबी ने 2003 में रिलीज हुई अपनी पहली और एकमात्र फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी। डीवीडी रिलीज के कुछ समय बाद, भारतवंशी नेता ने आरोप लगाया कि फिल्म की प्रचार सामग्री में उनकी छवियों के साथ छेड़छाड़ की गई और फिल्म की डीवीडी रिलीज को रोकने की कोशिश की। हालांकि, फिल्म निर्माताओं ने रूबी के इस आरोप का खंडन किया। कनाडा में पीएम ट्रूडो इस्तीफा दे चुके हैं और कार्यकारी पीएम के तौर पर काम कर रहे हैं। वहां पर इमिग्रेशन अब सबसे बड़ा मुद्दा है। कनाडा हर कदम पर इमिग्रेशन पर सख्ती कर रहा है। कनाडा में कंजर्वेटिव व लिबरल सांसद अब खुलकर अवैध अप्रवासियों के खिलाफ बोलने लगे हैं। रूबी ढल्ला के बयान को लेकर कनाडा में पंजाबी समुदाय में काफी गर्माहट है।