रूसी मीडिया ने कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो की आलोचना की है। रूसी मीडिया चैनल आरटी ने एक मीम शेयर करते हुए ट्रूडो और उनके खालिस्तानी प्रेम को दिखाया है। मीम में म्युजिक पर डांस करते एक लड़के को जस्टिन ट्रूडो बताया गया है। वहीं लड़के के डांस को इंजॉय करते दो लोगों को खालिस्तानी अलगाववादी बताया गया है। मीम के साथ कैप्शन में लिखा गया कि भारत विरोधी रिपोर्ट ट्रूडो के घर के अंदर उसके पास मूव्स तो है लेकिन सबूत नहीं है। जब आपके हाथ से सत्ता जा रही हो और आपको वोटों की बहुत जरूरत हो तो आप बस एक ही काम कर सकते हैं- जस्ट डांस। जस्टिन ट्रूडो की तरफ से भारत के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर वो खुद अपने घर में भी घिरे दिख रहे हैं। कनाडाई पत्रकारों ने जस्टिन ट्रूडो पर निशाना साधा है। कनाडा के वरिष्ठ पत्रकार डेनियल बोर्डमैन ने एक्स पर लिखा कि भारत के साथ रिश्ते खराब करने के बाद जस्टिन ट्रूडो एक बार फिर से मामले को लेकर जनता को पुख्ता सबूत देने में नाकाम रहे हैं। राजनयिकों को निकाला जा चुका है। हम अब भी मेरा यकीन करो दोस्त वाले फेज में हैं।