पूर्व विधायक वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश शर्मा का निधन

भोपाल l संघ के स्वयंसेवक से लेकर भाजपा में कई पदों पर रहे, भोपाल की आन ,बान और शान वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व विधायक श्री रमेश शर्मा 'गुट्टू भैया' का निधन हो गया है। ईश्वर उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे l उनकी अंतिम यात्रा निज निवास से शाम 4:00 बजे छोला विश्राम घाट प्रस्थान करेगी।