भोपाल l स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की स्वच्छता रैंकिंग आज भारत सरकार द्वारा जारी की गई, जिसमें नौ बार के विधायक पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र की नगर पालिका रहली ने 20,000 से 50,000 की जनसंख्या वर्ग में मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान तथा राष्ट्रीय स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त कर गौरव बढ़ाया है।

इसके अतिरिक्त, नगर पालिका रहली ने संपूर्ण मध्यप्रदेश की समस्त नगर निकायों — नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर परिषदों — की संयुक्त श्रेणी में 14वाँ स्थान प्राप्त कर एक विशिष्ट उपलब्धि दर्ज की है।

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के साथ ही नगर पालिका रहली को O.D.F.++ (Open Defecation Free++) तथा GFC (Garbage Free City) स्टार रेटिंग में 3 स्टार प्राप्त हुए हैं, जो स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए निरंतर प्रयासों का प्रमाण है।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तुलना में 2024 में बेहतर रैंक प्राप्त करने के लिए नगर पालिका रहली की संपूर्ण टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए पूर्व मंत्री एवं रहली विधानसभा क्षेत्र से विधायक गोपाल भार्गव ने कहा कि यह सफलता आपके सतत परिश्रम, प्रतिबद्धता और समर्पण का परिणाम है।

GFC एवं ODF++ की दिशा में किए गए आपके प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं।
जनभागीदारी के सहयोग से स्वच्छता की इस यात्रा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में आप सभी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है।

एक बार पुनः हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।