सीहोर के प्रसिद्ध चिंतामण गणेश मंदिर में पुजारी को बका दिखाकर धमकाने की घटना के बाद सकल हिन्दू समाज ने आरोपी महेश यादव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी गई कि यदि कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो यह आंदोलन राष्ट्रव्यापी रूप लेगा।आरोपी महेश यादव मंदिर परिसर में बका लेकर पहुंचा और पुजारी के पुत्र और एक सेवक के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। यह पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। समाज का कहना है कि गंभीर धाराएं क्यों नहीं लगाई गईं ? भारी बारिश के बाद भी शहरवासी, सकल हिन्दू समाज, ब्राह्मण समाज, करणी सेना, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद सहित अनेक संगठनों के प्रतिनिधि जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बीएनएस की धाराएं 109, 119, 300 और 302 जोड़ने की मांग की गई।