फिलिस्तीन को मान्यता देने की मांग के पक्ष में लेबर सरकार के कई मंत्री
Updated on 31 Jul, 2025 05:21 AM IST BY INDIATV18.COM
ब्रिटेन के 9 दलों के 250 से अधिक सांसदों ने पीएम स्टारमर और विदेश मंत्री डेविड लैमी को पत्र लिखकर फिलिस्तीन को मान्यता देने की मांग की है। लेबर सरकार के कई मंत्री भी इसके पक्ष में हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की स्कॉटलैंड यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात के बाद पीएम स्टारमर ने गाजा के मुद्दे पर ब्रिटिश संसद का आपातकालीन सत्र बुलाया है। ब्रिटेन पहले ही इजराइल के 2 कट्टरपंथी मंत्रियों पर प्रतिबंध लगा चुका है और यूएन राहत एजेंसी की फंडिंग बहाल कर चुका है। इन कूटनीतिक कदमों से साफ है कि ब्रिटेन अब गाजा संकट में एक संतुलित, लेकिन निर्णायक भूमिका निभाने की दिशा में बढ़ रहा है।