प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को निपुण बनाने का प्रयास
भोपाल l अवंतिका साख सहकारी संस्था द्वारा आज सत्य साँई विध्यालय हॉल भोपाल में महिलाओं को रोज़गार से संबंधित एक कार्यशाला (आर्टिफिशल ज्वेलरी बनाने की )आयोजित की गई l इस कार्यशाला का उद्देश्य कार्यक्रम की आयोजक समिति की चेयरमेन एवं राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली की सदस्य श्रीमती आशा सेंगर ने बताया की राष्ट्रीय सहकारी संघ जिनके सहयोग से इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया l महिलाओं को घर बैठे रोज़गार से जोड़ना था l इस कार्यशाला में महिलाओं को फ़्री में ज्वेलरी बनाने का प्रशिक्षण /उसकी मार्केटिंग/मटीरियल समेत सभी विषयों की जानकारी विस्तार से दी गईl इस कार्यशाला में पात्र चयनित प्रशिक्षणार्थियों को लगातार प्रशिक्षण के माध्यम से निपुण किया जाएगा l उनका लगातार मार्गदर्शन भी किया जाएगा ताकि भविष्य मे वे अपना रोज़गार स्थापित कर सकें l अन्य रोज़गार के माध्यमों पर भी विस्तार से चर्चा की गईl इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे महिलाएँ उपस्थित रहीं l इस कार्यकम मे मुख्य रूप से उपाध्यक्ष बन विकास निगम (राज्य मंत्री दर्जा)श्री सतेन्द्र भूषण ,प्रदेश संगठन मंत्री सहकार भारती राकेश चौहान ,लघू उद्योग भारती /ITI गोविंद्पुरा (चेयरमेन)श्रीमती उमा शर्मा ,आकाशबानी/दूरदर्शन की प्रोग्राम एंकर,(कृषि दर्शन) रानी रैकवार जी, पूर्व विधायक चित्रकूट ,अध्यक्ष अलबीरा सामाजिक संस्था शाना परबीन खान एवं बड़ी संख्या मे महिलाएँ उपस्थित रहीं ! आशा सेंगर - 7999844027