देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने कृषि में अनुसंधान पर काफी बल दिया है

नर्मदापुरम l इफको द्वारा नर्मदापुरम जिले मे नैनो उर्वरक आधारित बिक्री केंद्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नर्मदापुरम जिले के लगभग 50 बिक्री केंद्र प्रभारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक (कृषि सेवाएं) डॉ डी के सोलंकी ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने कृषि में अनुसंधान पर काफी बल दिया है ताकि हमारे किसान भाइयों की खेतों की मिट्टी बची रहे एवं हमारा पर्यावरण भी सुरक्षित रहें। इसी के तहत अनुसंधान के रूप में नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी इफको किया गया है। इसका छिड़काव पत्तों के ऊपर किया जाता है, जो कि शीघ्र ही पौधों द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है। इससे हमारी मिट्टी सुरक्षित रहेगी एवं इसका पर्यावरण पर भी कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी एवं इफको के अन्य उत्पादों के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी दी। क्षेत्रीय अधिकारी कुमार मनेंद्र ने आर्थिक सुदृढ़ीकरण हेतु व्यवसाय विविधीकरण पर बल देते हुए कहा की वर्तमान समय में इफको द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे नैनो उर्वरक, सागरिका एवं अन्य गैर अनुदानित उर्वरक का व्यवसाय सभी के लिए लाभप्रद है।
इस अवसर पर कृषि स्नातक प्रशिक्षु रवि गौतम ने इफको के विशिष्ट उत्पाद सागरिका, जैव उर्वरक एवं बायो डीकंपोजर के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में आईएफएफडीसी से रेखा सोनी, इफको एमसी से अनिल सोनी भी उपस्थित रहे।