ऐसे राजनेता भी होते हैं जिनके नाम और काम पर जनता को पूर्ण विश्वास होता हैl  उनके विधानसभा क्षेत्रों में ना तो कोई लहर चलती है और ना ही सत्ता विरोधी फैक्टर का कोई प्रभाव होता हैl यहां पार्टी की अपेक्षा व्यक्ति का प्रभाव ज्यादा नजर आता हैl  मध्यप्रदेश में ऐसे कई विधानसभा क्षेत्र है जो सिर्फ वहां का प्रतिनिधित्व कर रहे नेताओं के नाम से जाने जाते हैंl  वहां उनके नाम का डंका बजता हैl  भाजपा और कांग्रेस में ऐसे कई नेता है जो अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जीत का प्रतीक बन चुके हैंl  जिनके सामने ना तो कोई जातिगत समीकरण टिकता है और ना ही सत्ता विरोधी लहरl                         लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव मध्यप्रदेश विधानसभा के सबसे सीनियर विधायक हैं, सागर की रहली विधानसभा क्षेत्र से लगातार आठवीं बार जीत कर आए हैंl  वे कई विभागों के मंत्री एवं कमलनाथ सरकार के दौरान नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैंl  सामाजिक सरोकार से जुड़ी राजनीति के पैराकोर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव आमजन के विश्वास के बूते ही जमीन से उठकर राजनीति के शिखर तक पहुंचे हैं l उन्होंने सदैव आम जनता को अहसास कराया है कि वह vvip नहीं है बल्कि उनके बीच के उनके जैसे ही हैंl  इसी काबिलियत ने उन्हें देश के उन चुनिंदा नेताओं में शुमार कर दिया जो सदैव राजनैतिक दलों के उतार-चढ़ाव से दूर रहा करते हैंl  जब चुनाव जीतने के लिए नेता दिन-रात एक करते हैं वही गोपाल भार्गव बिना प्रचार के ही आधे लाख से भी अधिक वोटों से चुनाव जीत जाया करते हैं l वास्तव में वे सोशल रिफॉर्मर है ,उनकी सामाजिक सरोकार से जुड़ी राजनीति बेजोड़ है ,वह हजारों कन्याओं का कन्यादान भी कर चुके हैंl  उनका विधानसभा क्षेत्र विकास की परिभाषा गढता हैl  उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके क्षेत्र में कई सड़क ,गली - मोहल्ले उनके नाम से ही पहचाने जाते हैंl  वास्तव में उन्होंने मध्यप्रदेश की राजनीति में एक नया कल्चर डेवलप किया हैl  इसी कल्चर ने उन्हें अपराजेय बना रखा हैl.                                      भिंड की लहार विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह की कहानी भी कुछ ऐसी ही है l वे लहार विधानसभा क्षेत्र से लगातार सात बार चुनाव जीत चुके हैं l दिग्विजय और कमलनाथ सरकार में वे कई विभागों के मंत्री भी रह चुके हैं  वर्तमान में वह नेता प्रतिपक्ष हैl वास्तव में वह राजनीति के भी डॉक्टर हैं जो अपने क्षेत्र के लोगों की निरंतर चिंता करते हैंl  उनकी हर समस्या को हल करते हैं ,गोविंद सिंह आज भी लोगों के साथ ठीक वैसा ही बर्ताव करते हैं जैसा कि वे मंत्री, नेता प्रतिपक्ष और विधायक बनने के पूर्व किया करते थे l आमजन के लिए सहजता से उपलब्ध रहने वाले गोविंद सिंह का लहार विधानसभा क्षेत्र में डंका बजता हैl  उन्हें अब तक कोई पराजित नहीं कर सका हैl  2013 में  उनके ही विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले धर्मगुरु रावतपुरा सरकार ने उनका खुला विरोध किया था इसके बावजूद भी गोविंद सिंह ने ही जीत दर्ज की थी l वह अब भी अपराजेय बने हुए हैंl                    खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा क्षेत्र से लगातार सातवीं बार जीते वनमंत्री कुंवर विजय शाह कई विभागों के मंत्री भी रह चुके हैंl  राजघराने से होने के बावजूद विजय शाह का विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक परिवार से घर जैसा संबंध है l उन्होंने ना सिर्फ रिश्ते बनाए बल्कि वे उन्हें निभातें भी आ रहे हैं यही वजह है कि विधानसभा चुनाव में उनके सामने कोई नहीं टिक पाता l विधानसभा क्षेत्र में लोगों के छोटे-मोटे पारिवारिक आयोजनों में भी विजय शाह अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैंl  मानव सेवा ही माधव सेवा के मूल मंत्र पर काम करने वाले विजय शाह हमेशा क्षेत्र के लोगों के सुख दुख में भागीदार होते हैं और सहजता से उपलब्ध रहते हैंl  यही वजह है कि वे हरसूद विधानसभा क्षेत्र से निरंतर जीत दर्ज कर अजेय बने हुए हैंl