कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा सिकल-सेल जागरूकता शिविर लगाया गया

बड़वानी l कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा कृषि प्रसार की गतिविधियों के साथ-साथ आदिवासी बाहुल्य आंकाक्षी जिला बड़वानी में कृषक परिवारों के उत्तम स्वास्थय हेतु सिकल सेल/एनीमिया/रक्त अल्पता जागरूकता षिविर लगातार आयोजित किये जा रहे है । जिले में यह कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी के प्रमुख डॉ. एस. के. बड़ोदिया के मार्गदर्षन में आयोजित किया जा रहा है । केन्द्र के प्रमुख डॉ. बड़ोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेष शासन के सिकल सेल-एनीमिया उन्मुलन कार्यक्रम के अन्तर्गत चयनित ग्रामों में सिकल सेल जागरूकता एवं स्क्रीनिंग षिविर विगत वर्ष से आयोजित किये जा रहे है। डॉ. बड़ोदिया ने जानकारी देते हुए कहा कि कृषक एवं कृषक परिवार दिन-रात कृषि कार्य की व्यस्तता के कारण सिकल सेल/एनीमिया बिमारी से ग्रसित हो जाते है । इस दिषा में केन्द्र द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर जिले के कृषकों हेतु कृषि विकास के साथ-साथ कृषक परिवार के स्वास्थय विकास की दिषा में कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 28 अगस्त 2023 को ग्राम होलगॉंव (सिलावद) में सिकल सेल जागरूकता अभियान एवं स्क्रीनिंग षिविर आयोजित किया गया । इस अवसर पर डॉ. बड़ोदिया एवं स्वास्थय विभाग के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा उपस्थित कृषकों/कृषक महिला एवं बच्चों को सिकल सेल-एनीमिया की जानकारी दी जैसे - सिकल सेल एक आनुवंषिक बिमारी है जो रक्त में विकार से उत्पन्न होती है । यह बिमारी शरीर में आरबीसी की कमी से होती है जिसे एनीमिया कहा जाता है । इस बिमारी के प्रमुख लक्षण - शरीर में थकान, चिड़चिड़पन, पीठ व हाथ-पैरों में दर्द, बुखार आदि व यह रोग शरीर में रक्त की अल्पता एवं आयरन की कमी से उत्पन्न होता है जिससे रोगी गंभीर बिमारियों का षिकार हो जाता है । इसके साथ ही इस बिमारी का समय पर उपचार होने से रोगी पुनः स्वास्थय प्राप्त कर लेता है व इस रोग से बचाव एवं रक्त अल्पता को दुर करने हेतु अधिक से अधिक हरी पत्तेदार सब्जियॉं एवं फलों को आहार में शामिल करने की सलाह दी गयी। शासन के निर्देषानुसार इस रोग से ग्रसित व्यक्तियों की पहचान कर उपचार की व्यवस्था भी की जा रही है । इस अवसर पर केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक श्री रविन्द्र सिकरवार ने उपस्थित कृषकों को सामयिक सलाह देते हुए जलवायू आधारित कृषि को अपनाने की बात कहीं। इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में जिला स्वास्थय विभाग बड़वानी, सामूदायिक स्वास्थय केन्द्र सिलावद के श्री नकलाल डोडवे-सी.एच.ओ., श्री एम. ए. अजमेरी-एम.पी.डबल्यू, श्री जीवनसिंह सेंगर-एम.पी.डबल्यू व ऑगा खॉ एन.जी.ओं. का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ ।