दतिया भारत सरकार की प्राईज सपोर्ट स्कीम अंतर्गत रबी विपणन वर्ष 2025-26 में ई-उर्पाजन पोर्टल पर पंजीकृत कृषकों से चनामसूर एवं सरसों के समर्थन मूल्य पर 25 मार्च 2025 से 31 मई 2025 तक उर्पाजन की जाएगी। उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री राजीव वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि रबी विपणन वर्ष में उर्पाजन के लिए जिले में 10 उर्पाजन केन्द्रों की स्थापना की गई है। वही इस वर्ष चनामसूर एवं सरसों के उर्पाजन के लिए ई-उर्पाजन पोर्टल पर स्टॉल बुकिंग की भी व्यवस्था की गई है। जिले के पंजीकृत किसान ई-उर्पाजन पोर्टल पर स्लॉट बुकिंग करते समय अपनी इच्छानुसार उर्पाजन केन्द्रों का चयन एवं तिथि का चयन करते हुए स्टॉल बुकिंग करवा सकते है। समस्त किसान अपने स्वयं के मोबाइलएमपी ऑनलाईन कियोस्ककॉमन सर्विस सेंटरलोक सेवा केन्द्र अथवा उर्पाजन केन्द्रों में स्लॉट बुकिंग करवा सकते है।

                तहसील दतिया में गोविंद मार्केटिंग सोसायटीसेवा सहकारी समिति पठराप्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति इमिलियातहसील बडौनी में कृषि साख सहकारी समिति बडौनीखुर्दतहसील भाण्डेर में सेवा सहकारी समिति सोफ्तामार्केटिंग संस्था भाण्डेरसेवा सहकारी समिति सोहनसेवा सहकारी समिति गोंदनतहसील इंदरगढ में प्राथमिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति चीना एवं तहसील सेवढा में सेवा सहकारी समिति परसोंदा वामन आदि खरीदी केन्द्र बनाए गए है।

                आज गुरूवार को उपसंचालक कृषिजिला आपूर्ति अधिकारी एवं जिला विपणन अधिकारी ने संयुक्त रूप से उर्पाजन केन्द्रों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उर्पाजन केन्द्रों पर खरीदी संबधी सारी व्यवस्थाऐं पूर्ण पाई गई तथा दल द्वारा कृषकों से अपील की गई है कि पंजीकृत कृषक अपनी फसलों का स्लॉट बुक कराकर संबधित उर्पाजन केन्द्रों पर विक्रय कर सकते है।