गुना l कलेक्‍टर श्री अमनबीर सिंह की अध्‍यक्षता में दिनांक 12 फरवरी 2024 को कृषिपशुपालनमत्‍स्‍यएवं उद्यानिकी विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।

बैठक में सर्वप्रथम कृषि विभाग की केन्‍द्र एवं राज्‍य पोषित योजनाओं सहित आत्‍मा योजना की जानकारी श्री अशोक कुमार उपाध्‍याय उप संचालक कृषि गुना द्वारा प्रगति प्रस्‍तुत की गई। कलेक्‍टर द्वारा योजनाओ की प्रगति संतोषजनक पाई गई एवं सभी लक्ष्‍य समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। आगामी खरीफ सीजन हेतु खाद, बीज की व्‍यवस्‍था एवं कृषि आदान गुणवत्‍ता नियंत्रण की समीक्षा की गई। उप संचालक कृषि गुना ने जिले में आत्‍मा अंतर्गत बटन मशरूम उत्‍पादन, जैविक खेतीमधुमक्‍खी पालन की विस्‍तृत जानकारी दी गई।

बैठक में पशुपालन विभाग की विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। पशु बीमा शिविर का कार्यक्रम तैयार कर ए.आई.सी. बीमा कंपनी से समन्‍वय कर पशु बीमा कराने के निर्देश दिये गये।

मत्‍स्‍य पालन विभाग की योजनाओ की समीक्षा कर सभी लक्ष्‍य पूरे करने के निर्देश कलेक्‍टर द्वारा दिये गये। मत्‍स्‍य किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड अधिक से अधिक संख्‍या में बनाये जाने के निर्देश दिये गये

उद्यानिकी विभाग की योजनाओं की समीक्षा में मधुमक्‍खी पालन को प्रोत्‍साहित कर शहद की ब्रांडिंग कराने के निर्देश दिये गये। श्री सुशील दहीफले ग्राम-शिकारीपुरा मुहालकालोनी, श्री बबलू किरार ग्राम-बींदाखेड़ी विकासखण्‍ड-बमौरी, श्री अनिकेत श्रीवास्‍तव ग्राम-म्‍याना, श्री उघम सिंह ग्राम-सौरामपुराराघौगढ़, श्री बैजनाथ सिंह लोधा ग्राम-हरिपुर एवं श्री मोहन सिलावट सिंगारपुर विकासखण्‍ड-गुना ने भी अपने विचार एवं सुझाव कलेक्‍टर श्री अमनबीर सिंह के समक्ष रखे गये जिसमें ग्रीन हाऊस, पॉली हाऊस, जैविक खेती, सोलर पंप, मसालों की खेती के बारे में चर्चा की गई।

समीक्षा बैठक में उप संचालक कृषि, उप संचालक उद्यानिकी, उप संचालक पशुपालन, सहायक संचालक मत्‍स्‍य, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्‍द्रीय बैंक आदि सहित विकासखण्‍ड स्‍तरीय मैदानी अमला उपस्थित रहा ।