कलेक्टर ने कृषि उत्पादन आयुक्त की समीक्षा बैठक की तैयारियों की विभागवार जानकारी प्राप्त की
रीवा संभागीय मुख्यालय में 20 नवम्बर को कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा समीक्षा बैठक ली जायेगी। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कृषि उत्पादन आयुक्त की बैठक की तैयारियों की संबंधित विभागों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बैठक के एजेंण्डा बिन्दुओं तथा विभागीय उपलब्धियों के बारे में अधिकारियों से विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कृषि विभाग द्वारा खाद की उपलब्धता के साथ ही श्री अन्न उत्पादन के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के साथ ही किसानों को समझाइश देकर तीन फसली खेती करने के लिए प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया। प्रदेश के उद्यानिकी फसलों में फल, फूल सब्जी तथा मसाले की खेती के लिए किसानों प्रोत्साहित करने की बात कही। खाद प्रसंस्करण तथा पशुपालन विभाग के बैंकों लंवित प्रकरणों को स्वीकृत कराकर हितग्राहियों को लाभांवित कराकर तथा पशु का टीकाकरण, गौशाला संचालन, मछली पालन एवं दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के प्रयासों के बारे में कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। खरीदी केन्द्रों के संचालन तथा खाद वितरण केन्द्रों के नियमित निरीक्षण की भी समीक्षा बैठक में की गयी। बैठक में कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि कृषि उत्पादन आयुक्त महोदय को समीक्षा बैठक के उपरांत कराये जाने वाले क्षेत्र भ्रमण का रूटचार्ट समन्वय बनाकर तैयार करायें।