मुरैना l मुरैना में तनाव की स्थिति को देखते हुए भाजपा, कांग्रेस और बसपा तीनों के ही प्रत्याशियों को नजर बंद कर दिया गया है l इसके बावजूद भी यहां से छुटपुट विवाद की खबरें लगातार आ रही हैं l कांग्रेस नेता केपी कंसाना और उनके परिवार पर हमला हुआ है। हमले में कांग्रेस नेता और उनके भाई घायल हो गए हैं। घटना नायकपुरा गांव की बताई जा रही है। कंसाना मतदान करने गए थे, इस दौरान उनक पर हमला हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक प्रदेश में 44.67 फीसदी मतदान हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के लोकसभा क्षेत्र राजगढ़ में सबसे ज्यादा 52.60 फीसदी वोटिंग हुई है और सबसे कम 37.37 फीसदी मतदान भिंड में हुआ है l पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा क्षेत्र विदिशा में भी लगभग 50% से ज्यादा मतदान 1:बजे तक हो चुका है l बैतूल- 48.26 ,भिंड- 37.3 ,भोपाल-40.41,गुना- 49.93 ,ग्वालियर-41.18,मुरैना-39.24,राजगढ़-52.60,सागर-44.32,