एसडीएम सोयाबीन खरीदी केंद्रों का करें निरीक्षण
सागर कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने समय सीमा बैठक में सोयाबीन खरीदी की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि वे खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करें। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में सोयाबीन खरीदी का कार्य किया जा रहा है। किसान भाइयों के उपज की समय पर खरीदी हो तथा उनका भुगतान हो सके इसके लिए कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि वे सोयाबीन खरीदी केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करें। स्टॉक पंजी देखें तथा किसान भाइयों से चर्चा करें। उन्हें आ रही समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करें।
उन्होंने कहा है कि किसान भाइयों की उपज की समय पर खरीदी की जाए तथा भुगतान के लिए तत्काल बिल लगाया जाएं। जिससे उनका समय पर भुगतान हो सके। खरीदी केंद्र संचालक भी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं।
उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 1 लाख 55 हजार क्विंटल सोयाबीन की खरीदी हो चुकी है। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि खरीदा जाने वाला सोयाबीन गुणवत्ता पूर्ण हो एवं नमी युक्त ना हो।