खंडवा l आई.टी.सी. मिशन सुनहरा कल व सीपा संस्था द्वारा खंडवा जिले के ग्राम खारकलां में सौर ऊर्जा को लेकर प्रशिक्षण आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में अक्षय ऊर्जा विभाग से जिला ऊर्जा प्रभारी श्री वी.के.दास द्वारा कृषि सोलर पम्प योजना में आवेदन व सब्सिडी को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दी। कृषि विज्ञान केन्द्र से श्री सौरभ गुप्ता द्वारा सोयाबीन व कपास फसल में रोग व कीट प्रबंधन की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इफको खाद प्राइवेट लिमिटेड से श्री खुशाल सोलंकी ने भी नैनो यूरिया के महत्वपूर्ण लाभ की जानकारी दी। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती नीलिमा मौर्य द्वारा कृषि सम्बंधित विभागीय योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस दौरान आई.टी.सी. मिशन सुनहरा कल व सीपा संस्था से श्री शैलेन्द्र सिंह जादौन व दिनेश पटवारिया उपस्थित रहे।