श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर कलश यात्रा का आयोजन

श्योपुर । श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर ग्राम बलावनी में जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थान सुमन युवा शक्ति ग्राम विकास समिति बलावनी द्वारा भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया। जिसमें समस्त ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ज्ञात हो कि विगत वर्ष जिला प्रशासन द्वारा 12 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक संपूर्ण जिले में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा मंदिर के उपलक्ष में कलश यात्रा एवं दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थाओं ने संपूर्ण जिले में वृहद अभियान चलाया था, उसी तारतम्य में वर्षगांठ के अवसर पर सुमन युवा शक्ति ग्राम विकास समिति बलावनी के द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
ग्राम पंचायत बलावनी के पूर्व सरपंच श्री रामदयाल रावत, ग्राम रोजगार सचिव श्री रविशंकर रावत, सुमन युवा शक्ति ग्राम विकास समिति बलावनी के अध्यक्ष श्री सुरेश माली, सचिव श्री रामलखन सुमन, श्री श्री कमलेश माली, श्री रमाकांत माली, श्री जगदीश माली, श्री नरेश रावत, श्री श्याम रावत, श्री लाखन रावत, श्री सुग्रीव, श्री महेश रावत, श्री गणेश रावत, श्री जंडेल रावत, सत्यनारायण रावत सहित ग्रामवासियों ने कलश यात्रा में सहभागिता की।