श्योपुर l क्षेत्रीय सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वाटरशेड विकास कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि जल संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है, बारिश के पानी को रोकने के साथ ही मृदा संरक्षण के लिए वृक्षारोपण किया जायें। शासन द्वारा किसानों को सिंचाई की सुविधा में वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में पीएम कृषि सिंचाई योजना वाटरशैड विकास कार्यक्रम की शुरूआत की गई है।

विजयपुर विकासखण्ड के ग्राम अगरा में आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान सहरिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा श्री तुरसनपाल बरैया, नगर पंचायत विजयपुर के अध्यक्ष श्री कमलेश कुशवाह, भाजपा जिला महामंत्री श्री अरविंद सिंह जादौन, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री राकेश दीक्षित, श्री परीक्षत धाकड़, जनपद सदस्य श्री वायसराय आदिवासी, ग्राम अगरा के सरपंच श्री मुकेश राठौर आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इसके साथ ही सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम श्री अभिषेक मिश्रा, सीईओ जनपद श्री ऑफिसर सिंह गुर्जर, वाटरशैड परियोजना अधिकारी श्री पीएस राजपूत आदि अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन श्री अमर लाल राठौर ने किया।

सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर द्वारा कार्यक्रम के दौरान वाटरशैड परियोजना अंतर्गत शामिल 8 ग्रामों के विद्यालयों में जल संरक्षण एवं जल संवर्धन विषय पर आयोजित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार के रूप में शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। साथ ही जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले 7 लोगों को वाटरशैड योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री तोमर द्वारा जन समुदाय को जल संरक्षण एवं मृदा संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।

सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर द्वारा कार्यक्रम के दौरान ग्राम अगरा में 35.20 लाख रूपये की लागत से निर्मित कृषक सुविधा केन्द्र तथा 4.45 लाख रूपये की लागत से विकसित मियावाकी वृक्षारोपण का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा वाटरशैड अंतर्गत ग्राम उमरी कलां में 18 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले तालाब के लिए भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री तोमर द्वारा आम का पौधा लगाकर पौधरोपण किया गया। वाटरशैड विकास यात्रा रथ को दिखाई हरी झंडी सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर द्वारा इस अवसर पर जन समुदाय को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वाटरशैड विकास यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाई गई। इस यात्रा के माध्यम से 12 मार्च तक परियोजना क्षेत्र के अगरा, उमरीकला, बैचाई, डोडरीकला, डोडरी खुर्द, किशनपुरा, देहरी एवं पिपरवास में जन जागरण किया जायेगा तथा आमजन को जल एवं मिट्टी के संरक्षण तथा वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया जायेगा।