भोपाल। खजूरी कला रोड पर स्थित राजोरा स्टेट में आज से भगवान शिव की पंच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ l आज भगवान शिव की भव्य कलश यात्रा के साथ शोभा यात्रा निकाली गई  जो शुभंकर गैस एजेंसी के समीप स्थित मंदिर पहुंची वहां से खजूरी कला रोड स्थित कृष्ण मंदिर से होते हुए वापस राजोरा स्टेट पहुंची l शोभायात्रा के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए l