11 लाख वोटो से जीतेंगे शिवराज सिंह चौहान जी - शिवहरे
विदिशा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय प्रत्याशी माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश को प्रचंड बहुमत सर्वाधिक मतों से भारतवर्ष में विजय बनाने हेतु कलार समाज की बैठक 3 अप्रैल 2024 को बी 8 74 बंगला भोपाल में आयोजित की गई बैठक को माननीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान प्रत्याशी लोकसभा संसदीय क्षेत्र विदिशा ने संबोधित किया ।बैठक का स्वागत भाषण भोपाल की महापौर माननीय श्रीमती मालती राय जी ने दिया कार्यक्रम की रूपरेखा कार्यक्रम के संयोजक विदिशा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चे के प्रदेश मंत्री श्री राजाराम शिवहरे जी ने प्रस्तुत की कार्यक्रम को सीहोर के विधायक श्री सुदेश राय जी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम को सीहोर जिला के भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय जी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में संपूर्ण विदिशा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के कलार समाज के निवास रत लगभग 200 लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक श्री राजाराम शिवहरे जी ने सभी स्वाजातीय बंधुओ से निवेदन किया कि आज ही से प्रति व्यक्ति प्रतिदिन कम से कम 10 परिवारों से संपर्क कर पीले चावल देकर विदिशा संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय प्रत्याशी भाई श्री शिवराज सिंह चौहान जी को भारत वर्ष में सर्वाधिक 11लाख मतों से विजय बनाने में अपना योगदान समर्पित करें। इसी बात को आगे बढ़ते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने भी सभी स्वाजातीय बंधुओ से तन मन धन से श्री शिवराज सिंह चौहान जी की मदद करने काअनुरोध किया उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के संयोजक श्री राजाराम शिवहरे जी की मेहनत से आज यह कार्यक्रम सफल संपन्न होने जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीहोर के लोकप्रिय विधायक श्री सुदेश राय जी ने कहा कि माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने कलार समाज को बहुत सारी उपलब्धियां दी है अतः अब यह समय आ गया है कि हमें भाई साहब को उनके द्वारा किए गए कार्य के प्रतिफल स्वरूप अधिक से अधिक सहयोग प्रदान कर प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएं।कार्यक्रम को भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय ने भी संबोधित करते हुए भारत सरकार मध्य प्रदेश सरकार के विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी और साथ ही साथ उनका महापौर का प्रत्याशी बनाने के लिए संपूर्ण समाज की ओर से आभार व्यक्त किया और उन्होंने यह भी कहा कि भाई साहब के मार्ग निर्देशन में कलार समाज के चार विधायक निर्वाचित होकर आए हैं और इसके लिए माननीय शिवराज सिंह चौहान कि बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं साथ ही साथ कार्यक्रम के संयोजक भाई श्री राजाराम शिवहरे जी बहुत बहुत बधाई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने कहा कि कलार समाज से मेरा व्यक्तिगत संबंध है और यह समाज पुरुषार्थी समाज है कलार समाज के लोग हमेशा मेरी मदद करते रहे और इस चुनाव में भी तन मन धन से कलार समाज हमेशा सहयोग करेगा और यदि धन की कमी आएगी तो सुदेश राय जी पूरी करेंगे साथ ही साथ उन्होंने महापौर जी के भी कार्य की सराहना की।
श्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम के संयोजक श्री राजाराम शिवहरे बहुत मेहनत और संघर्ष कर संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में काम कर रहे हैं और अभी तक यह पिछड़ा वर्ग की लगभग 52 छोटी बड़ी बैठक कर संपूर्ण संसदीय क्षेत्र विदिशा में पिछड़ा वर्ग को एकजुट करने में अपना तन मन धन से योगदान दे रहे हैं जिसके लिए हम उनके कार्य की सराहना करते हैं और आभार व्यक्त करते हैं माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने कहा कि चुनाव पश्चात कलार समाज की ही नहीं संपूर्ण क्षेत्र की जनता की में पूरे शुद्ध मन से सेवा करूंगा और क्षेत्र की जनता को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी। श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने कहा की लड़ाई में खुद नहीं लड़ रहा मेरी लड़ाई क्षेत्र की संपूर्ण जनता लड़ रही है इसलिए मुझे हार जीत की कोई चिंता नहीं करना है जीत तो हमारी सुनिश्चित है बस इस जीत को प्रचंड बहुमत में तब्दील करने का कार्य इस संपूर्ण क्षेत्र की जनता के साथ-साथ कलार समाज के लोग अपना संपूर्ण योगदान प्रदान कर करेंगे मैं उनके लिए संपूर्ण कलार और समाज का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और कार्यक्रम के संयोजक श्री राजाराम शिवहरे का आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
बैठक में कार्यक्रम में माननीय श्री शिवराज सिंह चौहानजी ,श्रीमती मालती राय, सुरेश राय ,रवि मालवीय, राजाराम शिवहरे, अशोक चौकसे ,अनिल राय, बाबूलाल जायसवाल ,शिशुपाल जायसवाल ,भागवत जायसवाल, दीपक जायसवाल, शंकर जायसवाल, बृजेश राय, सुरेंद्र राय, मनोज जायसवाल ,अंकित जायसवाल ,अनिल जायसवाल ,ज्ञान सिंह जायसवाल ,दिनेश कुमार जायसवाल, सुनील जायसवाल, विमल राय ,प्रेम राय, नीलू जायसवाल, रंजन राय, दिनेश तिवारी ,रमेश प्रसाद , अशोक जायसवाल ,बलराम जयसवाल, राम नारायण राय, जगदीश राय बद्री प्रसाद राय ,मुन्नालाल राय ,संतोष राय, जितेंद्र जायसवाल ,दिलीप जायसवाल ,सुंदरलाल जायसवाल, कपिल राय, गणेश जायसवाल, कमलेश राय, लखन लाल राय ,दीपक राय, दिलीप चौकसे ,अमिताभ वर्मा ,रामनिवास जायसवाल ,मांगीलाल जायसवाल ,रामचंद्र जायसवाल, मोहन मालवीय ,संतोष राय ,संजय राय, मांगीलाल जायसवाल, रामचंद्र जायसवाल ,मोहन मालवीय ,संजय भाई ,वीरेंद्र मालवीय, रमेश मालवीय ,मुकेश मालवीय ,श्री राम मालवीय ,दिनेश केवट ,राम सेवक राय, हरगोविंद मालवीय ,अंकित राय ,कार्तिक राय ,लकी राय ,मोहन राय, देवकिशन राय ,राजेंद्र कुमार राय ,गोकुल आर्य, भुवनेश्वर प्रसाद राय, अनिल राय ,दुर्गेश मालवीय, लक्ष्मण राय ,विनोद चौकसे ,चंद्रशेखर राय, महेश राय, अखिलेश राय हरिकिशन राय, अर्जुन मालवी ,संतोष राय, मूलचंद राय , मुकेश राय, जमुना प्रसाद शिवाहरे,राम गोपाल चौकसे, कमलेश राय ,हर्ष राय,नीरज केवट, संतोष राय अकोला, संतोष राय ,लक्ष्मण राय ,जगदीश प्रसाद ,राय नरेंद्र राय ,अखिलेश राय, नर्मदा प्रसाद राय ,मोहन राय बृजराज राय ,मोहन चौकसे, आयुष चौकसे, बाबूलाल राय, रवि शंकर राय, रवि किशोर मालवी ,अजय मालवीय ,राधा मालवीय ,माया मालवी ,दशरथ राय ,राजेश मालवीय ,दीपक मालवीय ,सुनील चौकसे ,देवी राम चौकसे ,विनोद मालवीय , पप्पू राय जी, डॉक्टर एलएन मालवीय ,सुनील मालवीय ,प्रियंका सुरेंद्र राय, कैलाश जायसवाल, सतीश कुमार मालवी ,दिनेश केवट, विनोद चौकसे, डॉ.आर बी उमरे, उपस्थित रहे।