दान देने वालों में सबसे आगे निकले उद्योगपति शिव नाडर

नई दिल्ली l एचसीएल टेक्नोलॉजी के शिव नाडर ने दान देने में सभी अमीरों को पीछे छोड़ दिया है। वित्त वर्ष 2023-24 में नाडर ने 2,153 करोड़ रुपये का दान किया। एक साल पहले की तुलना में यह पांच फीसदी अधिक है। एडेलगिव-हुरुन इंडिया के मुताबिक, रिलायंस के मुखिया मुकेश अंबानी 407 करोड़ के साथ दूसरे व अदाणी समूह के गौतम अदाणी 330 करोड़ के साथ पांचवें स्थान पर हैं।