सोयाबीन का भाव पहुचा 5 हजार रूपये प्रति क्विंटल के पार
नीमच l कृषक श्री रामकिशन (मो.न. 9907777510) की कृषि उपज सोयाबीन 5011/- प्रति क्विंटल की दर से विकय हुई है एंव उपमण्डी जीरन में कृषक श्री संदीप (मो.न. 9770499259) सोयाबीन 5000/- प्रति क्विंटल की दर से विकय हुई है, जो कि अब तक विगत 15 दिवसों में विक्रय हुई सोयाबीन का सर्वाधिक मूल्य है, जिससे किसानों में प्रसन्नता देखी गई है । मंडी समिति, नीमच तथा उपमण्डी जीरन में आज दिनांक 06 सितम्बर 2024 को कुल 221 कृषकों द्वारा कुल 3666.57 क्विंटल सोयाबीन अधिकतम भाव 5011/- रू. तथा पशु आहार श्रेणी (NON EAQ) न्युनतम भाव 3420/- रू. से विक्रय की गई। 1 अप्रेल 20224 से विगत माह तक लगभग 25000 किसानों द्वारा चार लाख क्विंटल सोयाबीन विक्रय की जा चुकी है।
नीमच मण्डी सचिव श्री उमेश बसेड़िया ने उक्त जानकारी देते हुए बताया, कि मंडी समिति, नीमच द्वारा निरंतर कृषकों के हित में कार्य किये जा रहे हैं। अनेकों सुविधाए उपलब्ध करवाई जा रही हैं। अधिक सुविधा हेतु नवीन मंडी डुंगलावदा में वर्तमान में गेंहूँ एवं प्याज की नीलामी करवाई जा रही हैं तथा शीघ्र ही
अन्य उपजों लहसुन, मक्का, सोयाबीन आदि की नीलामी करवाने की प्रक्रिया भी की जावेगी। नवीन मंडी में शेष कार्य भी शीघ्र ही पूर्ण कराते हुए कृषकों एवं व्यापारियों को सभी सुविधाएँ उपलब्धकराने के प्रयास किए जा रहे हैं।