नीमच जिले में सोयाबीन उपार्जन की सभी आवश्‍यक तैयारियां एवं प्रबंध 20 अक्‍टूबर तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उपार्जन केंद्रों पर 25 अक्‍टूबर से खरीदी कार्य प्रारंभ होगा। जिले में लगभग 1.25 लाख हेक्‍टेयर से अधिक सोयाबीन रकबा है और 1.69 लाख मैट्रिक टन सोयाबीन का उत्‍पादन संभावित है। सोयाबीन उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन का कार्य प्रारंभ हो गया है। पंजीयन केंद्रों की संख्‍या वर्तमान में 28 है। जिसे बढ़ाया जाए। पंजीयन केंद्रोंपंजीयन की तिथि आदि के बारे में व्‍यापक प्रचार प्रसार किया जाए। उपार्जन एवं पंजीयन से संबंधित बेनरफ्लेक्‍स तैयार करवारकरग्राम पंचायतों एवं सोयायटियों में लगाया जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में सहकारितावेयर हाउस कार्पोरेशनकृषिमार्कफेडविपणन संघके अधिकारियोंपंजीयन केंद्र प्रभारियों और सभी राजस्‍व अधिकारियों की संयुक्‍त बैठक में सोयाबीन उपार्जन तैयारियों की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामडसभी एसडीएम  एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

    बैठक में कलेक्‍टर ने उपार्जन केंद्रों पर सोयाबीन खरीदी के लिए आवश्‍यक तौल काटोंबारदानोंवैईंग मशीनों और छायापानीभण्‍डारण एवं परिवहन की आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं 20 अक्‍टूबर के पहले सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने सभी सोसायटियों में उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन कार्य की सुविधा उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही उपार्जन केंद्रों पर आवश्‍यक इंटरनेट कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटरग्रेडिंगक्लिनिंग एवं प्रकाश की व्‍यवस्‍था तथा पर्याप्‍त संख्‍या में बारदाना की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्‍होने उर्पाजित सोयाबीनके भण्‍डारण एवं खरीदी केंद्र से वेयरहाउस तक परिवहन एवं किसानों को उनकी उपज का समय पर भुगतान करने की पुख्‍ता व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने सभी राजस्‍व अधिकारियों को खरीदी केंद्रो का भ्रमण करउपार्जन की बेहतर व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने एवं किसानों के लिए खरीदी केंद्रों पर आवश्‍यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

      बैठक में उप संचालक कृषि श्री बीएस अर्गलसहायक आयुक्‍त सहकारिताश्री राजू डाबरजिला केंद्रीय सहकारी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आरपी नागदा,  एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।