भोपाल l समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज अपने 12 प्रत्याशियों की सूची जारी की है सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम है गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से डॉ विवेक परिहार का l  समाजसेवी डॉ विवेक परिहार गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे l डॉ परिहार को जैसे ही टिकट मिलने की खबर गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में पहुंची वैसे ही उनके शुभचिंतकों मित्रों ने मिठाइयां बांटकर और पटाखे फोड़कर उनको टिकट मिलने की बधाइयां प्रेषित की हैं l डॉ परिहार गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ा नाम है ,उनके पास युवाओं की एक बड़ी टीम है l निश्चित ही अब गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला त्रिकोणीय हो जाएगा l भाजपा से कृष्णा गौर चुनाव मैदान में है ,कांग्रेस से रविंद्र साहू झूमर वाला है और अब समाजवादी पार्टी से  चौकाने वाला नाम डॉ विवेक परिहार का है l .डा परिहार के चुनाव मैदान में आने से अब सारे राजनैतिक और सामाजिक समीकरण गड़बड़ा सकते हैं l