जब एसपी साहब की बिल्ली ने की होमगार्ड जवान की फजीहत

आगरा l सोशल मीडिया पर ट्रैफिक पुलिस लाइन में तैनात पवन पराशर नाम के होमगार्ड की पोस्ट वायरल हुई। इसमें लिखा था कि 'आपको देना चाहता हूं... हमारी एचजी पवन पाराशर, सत्यपाल, निजाम खान व पीआरडी जवान एदल सिंह की ट्रैफिक पुलिस लाइन में बुधवार रात में ड्यूटी लगी है। नाइट ड्यूटी में बंदशुदा वाहनों की निगरानी करनी है। जब हम ड्यूटी पर आए तो हमें कांस्टेबल योगेश कुमार ने कहा कि यह बिल्ली एसपी ट्रैफिक साहब की है। इस बिल्ली की निगरानी करनी है। इस बिल्ली को कोई जानवर नहीं खा जाए। इसको रात में दूध-रोटी पानी खिलाते रहना। बिल्ली को कुछ हो जाता है तो तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हम पर बिल्ली की निगरानी कराई जा रही है।' मामला सुर्खियों में आने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर दो पोस्ट किए। एक में लिखा कि एसपी ट्रैफिक के यहां कोई बिल्ली नहीं है। वहीं, दूसरे पोस्ट में लिखा कि बिल्ली लावारिस है। उसकी देखरेख के लिए सिपाही ने बताया था जिससे उस पर कोई हमला नहीं कर दे।