भोपाल। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर 23 जून को प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। 

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय के पास स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर रविवार 23 जून को प्रातः 9.45 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। वहीं प्रदेश भर में कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का पुण्य स्मरण कर उनके चित्र एवं प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।