सामूहिक क्षमावाणी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया

भोपाल l परम पूज्य मुनि श्री 108 समबुद्ध सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में एमपी नगर जैन मंदिर भोपाल में सामुहिक क्षमावाणी का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूज्य मुनि श्री ने अपने आशीर्वचनों के द्वारा क्षमा के महत्व पर प्रकाश डाला ।सन्मार्ग पथ पर अग्रसर किया।पर्युषण पर्व में आयोजित विभिन्न साँस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक पुरूस्कार वितरण श्री दिगंबर जैन पंचायत ट्रस्ट कमेटी भोपाल के अध्यक्ष मनोज जैन बांगा के द्वारा वितरित किए गए ।पर्युषण पर्व में प्रवचन पूजन आदि सम्पन्न कराने हेतु पंडित नितिन जैन का सम्मान किया गया।विभिन्न सेवा प्रदाता सेवा कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन पंचायत ट्रस्ट कमेटी के महामंत्री मनोज जैन आर एम, ट्रस्टी एवं एमपी नगर भोपाल जैन मंदिर संयोजक प्रदीप जैन जैन स्वीट, ट्रस्टी एवं एमपी नगर मंदिर प्रभारी विजय मोदी, ट्रस्टी अभिषेक राज जैन, ट्रस्टी विनोद चौधरी,मीडिया प्रभारी इंजीनियर सत्येंद्र जैन चौधरी, सहस्त्रकूट मंदिर निर्माण समिति के संयोजक राकेश ओएसडी,अनिल जैन आरबीआई,प्रबोध शाह, जीसी जैन,राजू सेठ,शरद जैन,मनोज एमके भारत,अजय राज जैन ,मनोज सराफ,मुकेश जैन मोटर्स, सचिन सेठ,संजीव जैन एसबीआई, मुकेश CA,संजय जैनवेज, मनोज जैन कैटरर्स, राकेश जैन रौनक कैटरर्स, डॉक्टर एस के जैन,पंडित सुभाष जैन,राहुल जैन,नीतेश जैन,बालचंद जैन,सुभाष जैन बैंक,चंद्रकांत जैन, जितेन्द्र जैन एवं बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक,बच्चे,माताएँ,बहनें श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।