हरदा /भोपाल । टिमरनी विधायक  संजय शाह के जन्मदिन पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने जिले वासियों को सौगातों की झड़ी लगा दी। उन्होंने 
2 करोड़ रुपए की लागत से टिमरनी मंडी में कृषक बहुउद्देशीय केंद्  बनाने के साथ ही, हरदा, टिमरनी, सिराली,  खिरकिया मंडियों में फायर ब्रिगेड की तैनाती की घोषणा की। ताकि मंडी प्रांगण में किसी भी अप्रिय आगजनी जैसी घटना से किसानों की फसलों को बचाया जा सके।
कृषि मंत्री पटेल ने हरदा जिले की सभी ग्राम पंचायतों में कृषक बहुउद्देशीय टीन शेडों का निर्माण कराने की भी घोषणा की।
इस के बाद कृषि मंत्री कमल पटेल प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों का सम्मेलन सह जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए l

कार्यक्रम के दौरान  आदिवासियों के चल रहे पारंपरिक लोक नृत्य पर मंत्री कमल पटेल अपने आप को रोक नहीं पाए और आदिवासी भाइयों के साथ प्रसिद्ध लोक सांस्कृतिक नृत्य किया एवं टिमरनी विधायक संजय शाह को जन्मदिन की  शुभकामनाएं दी।