साडू माता किसान उत्पादक संगठन की वार्षिक आमसभा का आयोजन सम्पन्न
देवास l कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की दस हजार एफपी जीवीओ बनाने की केन्द्रीय क्षेत्रीय योजना में जिला देवास के विकास खण्ड सोनकच्छ के बावई ग्राम में नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एवं बाएफ लाईव्लीहुड्स के तकनीकी सहयोग से गठित साडूमाता किसान उत्पादक संगठन बावई की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें अनुविभागीय कृषि विस्तार अधिकारी श्री आर.के. द्विवेदी, जिला प्रबंधक बायफ इंदौर श्री के.के. पाटिल, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी सोनकच्छ श्री टी.आर.परिहार, श्री प्रीतम सिंह एवं किसान सदस्य उपस्थित थे।
आमसभा में विशेष रुप से एफ.पी.ओ. में नए सदस्यों को जोड़ने पर चर्चा, वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में किये गये कार्य की समीक्षा, वार्षिक लेखा-जोखा का प्रस्तुतीकरण, आगामी वर्ष में किये जाने वाले कार्य की जैसे पशु आहार, मिनरल मिक्चर, हरा चारा, बीज ग्रेडिंग मशीन, प्रोसेशिंग यूनिट, कृषि उत्पाद, क्रय-विक्रय आदि की रुपरेखा तैयार करना, एपीओ की क्षमता वृद्धि के लिये सुझाए गये अन्य बिन्दु आदि पर विस्तुत चर्चा की गई।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि शासन की कृषि संबधित योजनाओं का लाभ सभी को मिलना चाहिए। इसके लिये बाएफ लाईवलीहुड्स के माध्यम से गठित एफ.पी.ओ. द्वारा सराहनीय कार्य किये जा रहे है। क्षेत्र के सभी कृषको को इसका सदस्य बनकर लाभ लिये जाने के लिए आह्वान किया गया।