केंद्रीय गृहमंत्री के समक्ष कांग्रेस नेता एस एस तिवारी भाजपा में शामिल
रीवा। केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह जी के रीवा प्रवास के दौरान रविवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री एसएस तिवारी कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री अमित शाह जी आज रीवा और शहडोल संभाग के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने रीवा पहुंचे थे, रीवा पहुंचने पर हेलीपेड पर श्री शाह का स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह जी के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर रीवा जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री एसएस तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। केंद्रीय मंत्री श्री शाह जी ने श्री एसएस तिवारी को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर भाजपा परिवार में स्वागत किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री भूपेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी श्री अश्विनी वैष्णव, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानन्द जी, देवतालाब विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी श्री गिरीश गौतम, रीवा विधानसभा प्रत्याशी श्री राजेन्द्र शुक्ला, जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने भी श्री एसएस तिवारी का स्वागत किया। देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रबल दावेदार रहे श्री एसएस तिवारी कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहें है।