नवाचार के अन्तर्गत सुपर सीडर से कृषकों के खेत में बोनी का किया गया प्रदर्शन
छिंदवाड़ा l कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार लगातार सुपर सीडर के उपयोग को प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि किसान अपने खेतों में नरवाई प्रबंधन को बेहतर बना सकें। इससे न केवल खेत की उपजाऊ क्षमता बढ़ती है, बल्कि जल और मृदा संरक्षण भी संभव होता है।इसी परिप्रेक्ष्य में ग्राम चारगाव कर्बल में नवाचार के अन्तर्गत सुपर सीडर से कृषकों के खेत में गत दिवस बोनी का प्रदर्शन किया गया। इसके अंतर्गत कृषक के 1 एकड़ में 7 नवंबर 2024 को बोनी प्रारम्भ की गई । चयनित ग्राम के चयनित कृषकों के खेत में गेहुं फसल प्रदर्शन प्लांट की बोनी प्रारम्भ है।