क्या कांग्रेस के सांसद बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं ...?

नई दिल्ली । भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने कांग्रेस के दिग्गज नेता सांसद शशि थरूर के साथ फ्लाइट से ली गई एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की। और ये कैप्शन दिया है कि "मेरे दोस्त और सहयात्री ने मुझे यह कहने पर शरारती कहा कि हम आखिरकार एक ही दिशा में यात्रा कर रहे हैं।" यह सेल्फी थरूर की रूस-यूक्रेन के मामले में भारत के रुख पर की गई टिप्पणी के कुछ दिनों बाद आई है, जिसने भाजपा को कांग्रेस को घेरने का मौका दे दिया। पिछले कुछ दिनों से सांसद शशि थरुर कुछ ऐसे बयान दे रहे हैं जिससे उनकी बीजेपी की तरफ बढ़ती नजदीकि़ियों की अटकले लगने लगती है और यह अटकलें भी शुरू हो जाती है कि कहीं सांसद शशि थरूर भाजपा का दामन थामने वाले तो नहीं है..? हालांकि जरूर ने इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है l