मंडला l लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उईके ने गुरुवार को सदवाहिनी माता मंदिर बम्हनी बंजर में नवरात्रि पर्व के अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, श्री प्रफुल्ल मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी और श्रद्धालुओं के साथ में महाआरती की। सदवाहिनी मंदिर में नवरात्रि पर्व के अवसर पर महाराज कुलदीप दुबे ने सभी को मधुर संगीत के साथ भक्तिगीत सुनाए। उनकी भक्ति गीत से पूरा सभास्थल गूंज उठा। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष सदवाहिनी मंदिर में नवरात्रि का पर्व भक्तिभाव से मनाया जाता है।