मटकी फोड़ प्रतियोगिता श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं की प्रमुख लीला है - मंत्री श्रीमती संपतिया उइके
मंडला l श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंडला जिले में प्रशिक्षण बैरक होमगार्ड /एसडीईआरएफ में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में जिले की एसडीईआरएफ टीम, होमगार्ड, नगर सुरक्षा समिति महिला एवं नगर सुरक्षा समिति पुरूष वर्ग ने भाग लिया। प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने दीप प्रज्वलित कर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों को शील्ड देकर पुरूस्कृत किया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में पहला स्थान होमगार्ड मंडला, द्वितीय स्थान नगर सुरक्षा समिति महिला और तृतीय स्थान एसडीईआरएफ टीम को प्रदान किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका मंडला अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ सहित विभागीय अधिकारी और मटकी फोड़ प्रतियोगिता के सदस्य मौजूद थे। आयोजित प्रतियोगिता में सभी दलों ने पारी पारी से मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। सभी दलों के लिए मटकी फोड़ के लिए समय निर्धारित किया गया था। न्यूनतम समय में मटकी फोड़ने वाले दल को प्रथम स्थान प्रदान किया गया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता को लेकर प्रतिभागियों में गजब का उत्साह था। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की जीवन पर आधारित गीत संगीत भी गाए गए। मटकी फोड़ प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगियों पर जमकर पुष्प वर्षा की गई। जय श्रीकृष्ण, जय श्रीकृष्ण और हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के नारे लगाए गए, जिससे पूरा कार्यक्रम स्थल गूंज उठा।
मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मंडला जिले में जिला प्रशासन के द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का गरिमामय रूप से आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में जिला प्रशासन सहित होमगार्ड की टीम, एसडीईआरएफ की टीम, नगर सुरक्षा समिति महिला एवं नगर सुरक्षा समिति पुरूष की महत्वपूर्ण भूमिका है। इन दलों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर इस प्रतियोगिता को सुशोभित किया है। श्रीकृष्ण की प्रमुख लीलाओं में मटकी फोड़ भी महत्वपूर्ण रही है। श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को स्मरण करते हुए प्राचीनकाल से मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में युवा और युवतियां बढ़ चढ़कर भाग लेती हैं। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 16 जिले में श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं को प्रदर्शित करने के लिए संस्कृति विभाग द्वारा श्रीकृष्ण पर्व का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मंडला जिले के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रारंभ है। जिसमें संस्कृति विभाग और स्थानीय कलाकारों के द्वारा श्रीकृष्ण की लीलाओं और कलाओं को भक्ति गीत, संगीत और नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने आयोजित इस कार्यक्रम के लिए यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हमारे देश के महाराष्ट्र, गोवा, म.प्र. सहित अन्य राज्यों में प्रमुख रूप से किया जाता है। जिले में इसी प्रकार से मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय रूप से किया जा रहा है। जिसमें सभी नागरिकों की सहभागिता है। उन्होंने आयोजित प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों और अधिकारियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं दी। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने इसी प्रकार से सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्हनी बंजर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई।