मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने गोंड़ी पेंटिंग बनाने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया
मंडला l लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि हमारे जिले में 14 नवंबर को मंडला गौरव दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज कलाविथिका में जिले के छात्र-छात्राएं गोंड़ी पेंटिंग के माध्यम से अपनी कला को प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने गोंड़ी पेंटिंग के माध्यम से अच्छे-अच्छे चित्र बनाकर प्रदर्शित किए हैं। प्रदेश सरकार ने लोकल फॉर वोकल के तहत एक अच्छा प्लेटफॉर्म दिया है। जिससे हमारे छात्र-छात्राएं, स्व सहायता समूह सहित विभिन्न कारीगर अपनी कला को प्रदर्शित कर सकें। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने गुरूवार को गौरव दिवस के अवसर पर कला विथिका में आयोजित गोंड़ी पेंटिंग कार्यक्रम का फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, सहायक कलेक्टर आकिप खान, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकारगण और छात्र-छात्राएं मौजूद थे। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि छात्र-छात्राओं से जानकारी मिली कि उन्होंने पहली बार गोंड़ी पेंटिंग बनाया है। छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाए गए गोंड़ी पेंटिंग बेहद ही रोचक हैं। उन्होंने इस अवसर पर गोंड़ी पेंटिंग करने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके और कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने भी गोंड़ी पेंटिंग की कलाकृति को प्रदर्शित किया।