दिव्यांगजन शारीरिक कमजोरी को भूलकर विकास की मुख्य धारा से जुड़ें - श्रीमती संपतिया उइके
मंडला l अंतर्राष्ट्रीय विश्व दिव्यांग दिवस पर होटल नर्मदा इन में आयोजित कार्यक्रम में म.प्र. शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उईके ने सहभागिता की। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। दिव्यांगजन शारीरिक कमजोरी को भूलकर विकास की मुख्य धारा से जुड़ें। दिव्यांगजन हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अन्य लोगों के लिए उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए सरकारी नोकरी में आरक्षण की सुविधा देती है। आगामी समय में दिव्यांग सम्मेलन/युवक युवती सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं लेप्रा सोसायटी मण्डला द्वारा दिव्यांगजनों के लिए खेल कूद सामर्थ प्रदर्शन एवं रोजगार मेला का आयोजन भी किया गया।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने शिक्षकों से आव्हान किया कि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए एक अभिभावक के रूप में सहभागी बनें। इस अवसर पर मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने विभिन्न खेल, रंगोली तथा चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कार प्रदान किया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग श्री रोहित बड़कुल सहित संबंधित उपस्थित थे।
खेलकूद, रंगोली और कला प्रतियोगिता का आयोजन
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 168 दिव्यांगजनों ने सहभागिता करते हुए रस्सी खीच, नीबू दौड़, कुर्सी दोड़, रंगोली इत्यादि गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये। लेप्रा सोसायटी मण्डला द्वारा आयोजित रोजगार मेले में आये 22 एमएसएमई द्वारा रोजगार के सम्बंध में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा स्टॉल का निरीक्षण किया गया।