मुरैना कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर कृषि विभाग के उपसंचालक श्री पीसी पटेल ने उर्वरक निरीक्षक सह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को उर्वरक दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। जिसके तहत 26 सितम्बर 2023 को मैसर्स शीतल खाद बीज भंडार फाटक बाहर मुरैना के गोदाम में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कंध की मात्रा 1.5 से नमूना कोड नंबर सीडी-28 लिया जाकर विश्लेषण के लिये इंदौर भेजा गया। विश्लेषण सेम्पल नंबर 102 में नमूने का परिणाम अमानक स्तर का पाया गया। इस संबंध में कृषि विभाग द्वारा संबंधित फर्म को क्रय, भंडारण एवं स्थानान्तरण को प्रतिबंधित किया गया और 27 अक्टूबर को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया। जिसका जबाव फर्म विक्रेता द्वारा नहीं दिया। उर्वरक विक्रेता द्वारा अमानक उर्वरक का विक्रय किया जाना उर्वरक नियंत्रण आदेश के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। इस संबंध में कृषि विभाग उपसंचालक ने मैसर्स शीतल खाद बीज भंडार फाटक बाहर मुरैना का जारी फर्टिलाइजर रजिस्ट्रेशन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।