किसान पाएंगे पीएम सम्मान निधि फॉर्मर रजिस्ट्री के मामलें में बालाघाट प्रदेश में तीसरे स्थान पर

बालाघाट l प्रधानमंत्री सम्मान निधि प्राप्त करने वाले हितग्राहियों की फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य प्रदेश में बड़ी तेज गति से चल रहा हैं। बालाघाट में यह कार्य कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशन में डोर-टू-डोर अभियान के माध्यम से किया जा रहा है। बालाघाट में पीएम किसान सम्मान निधि प्राप्त करने वाले हितग्राहियों की रजिस्ट्री के मामलें में प्रदेश में बालाघाट तीसरे स्थान पर है। यहां 358912 किसान पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे है। अब किसान आईडी बनने से उनके दस्तावेज एक स्थान पर डिजिटल रूप में व्यवस्थित किये जा रहें है। जिससे किसानों को समय पर लोन, उपार्जन में पंजीयन तथा शासन की अनेकों योजनाओँ में इससे लाभ होगा। जिले में अब तक 331381 किसानों की फॉर्मर आईडी बना दी गई है। यानी 92.33 प्रतिशत किसानों के डेटा डिजिटल रूप में संकलित कर लिया गया है। यह डेटा संकलित करने के लिए कलेक्टर श्री मीना के निर्देशों पर एसडीएम द्वारा गांवो में निगरानी के लिए पहुँच रहें है तो तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी डोर-टू-डोर जाकर तस्दीक कर रहें है।
76 वर्षीय श्यामा बाई का फोटो नायब तहसीलदार की मौजूदगी में सर्वेयर ने किया क्लिक
डोर-टू-डोर अभियान में यह निर्देश है कि जो भी किसान पीएम सम्मान निधि का हितग्राही है। उसके दस्तावेजो के साथ उस किसान का तत्काल का फोटो लेकर आईडी में अपलोड करना है।गुरुवार को लालबर्रा नायब तहसीलदार श्री मयंक मिश्रा धारावासी गांव अपने दल के साथ पहुँचे। यहां उन्होंने 76 वर्षीय पात्र हितग्राही श्रीमती श्यामा बाई पति गोपाल मेश्राम का फोटो सर्वेयर आनंद गजभिये से क्लिक कराया। इसी तरह जिले के तहसीलदार डोर-टू-डोर जाकर इस कार्य को प्राथमिकता से कर रहें है। रजिस्ट्री में किसानों के दस्तावेज लेने के साथ ही फ़ोटो लेकर आईडी में अपलोड करना होता है। इसमें किसान की भूमि सम्बंधित जानकारी दर्ज की जाती है। आईडी अग्रिस्टेक पोर्टल पर बनाई जा रही है। किसान स्वयं भी लिंक के द्वारा आईडी बना सकते है। https://mpfr.agristack.gov.in/farmer-registry-mp/#/
लामटा में शत प्रतिशत पीएम किसान सम्मान निधि के किसानों की हुई रजिस्ट्री
पीएम सम्मान निधि के किसानों की रजिस्ट्री के मामलें में लामटा तहसील में शत प्रतिशत कार्य किया गया है। इसके बाद बिरसा तहसील में 99.36 प्रतिशत,बालाघाट में 97.36,वारासिवनी में 93.82,तिरोड़ी में 93.74,परसवाड़ा में 92.54,कटंगी में 91.96, लांजी में 90.91,किरनापुर में 90.33, लालबर्रा में 89.16,खैरलांजी में 89.15 और बैहर में 88.72 प्रतिशत किसानों की रजिस्ट्री हुई है।