अशोक नगर l राज्य औषधि पादप बोर्ड मध्यप्रदेश शासन देवारण्य योजना अन्तर्गत एक जिला एक औषधीय उत्पाद योजना अन्तर्गत आयुष विभाग अशोकनगर द्वारा औषधीय पौधों की खेती कलौंजी जो कि एक औषधि व मसाला पौध है, की खेती का एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण चन्देरी में दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ. दीपक उपाध्याय एवं डॉ. रूपेश मालवीय द्वारा कृषकों को कलौंजी के बारे में कृषि, संग्रहण, भंडारण विपणन, विक्रय आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया। औषधीय फसलों के लाभ के बारे में बताया गया। मौसम के अनुसार औषधीय फसलों के उत्पादन के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में 30 से अधिक कृषक सम्मिलित हुए। जिला आयुष अधिकारी डॉ. विनोद कुमार द्वारा सभी कृषकों से अपील की गई कि वह औषधीय फसलों का उत्पादन करें।