दो किसानों के खेतों में रिचार्ज स्ट्रक्चर निर्माण कूप का कार्य पूर्ण

विदिशा l जल गंगा संवर्धन अभियान विदिशा जिले के लिए वरदान बन गया है जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने में सार्थक साबित हो रहा है। जल स्रोतों का जीर्णोद्धार और पुन्रजीवन में इस अभियान की भूमिका अहम बन गई है। इसी के तहत विदिशा जिले के विभिन्न ग्रामों में रिचार्ज स्ट्रक्चर निर्माण कूप बनाए गए है।
विदिशा जिले के ग्राम काला देव के श्री रघुवीर पिता करोड़ी लाल के खेत में और ग्राम सरोज के किसान श्री भुजबल सिंह शाक्य के खेत में रिचार्ज स्ट्रक्चर निर्माण कूप का निर्माण पूर्ण कराया गया है। यह स्ट्रक्चर इन दोनों किसानों के खेतों में बनाए गए कुओं के समीप स्थापित किया गया है , ताकि बारिश का जल भूजल स्तर को बढ़ा सके और सूखे की स्थिति उत्पन्न ना हो।
किसानों के खेतों में रिचार्ज स्ट्रक्चर निर्माण हो जाने से अब इन किसानों को सुखे की स्थिति से निपटना नहीं पड़ेगा। भूजल स्तर में सुधार होगा और सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सकेगा। ये संरचनाएं वर्षा के जल को भूजल में रिसने देती हैं। जिससे पानी की कमी और सूखे की समस्या की संभावना बहुत कम हो जाती है।
मुख्यमंत्री जी की पहल पर 30 जून तक जारी जल गंगा संवर्धन अभियान से विदिशा जिले में बड़ी संख्या में जल स्रोतों को संवारा गया है जो जल की कमी को पूरा करने में सार्थक साबित होगा। जिले के किसान श्री रघुवीर और भुजबल सिंह ने इस अभियान के माध्यम से रिचार्ज स्ट्रक्चर निर्माण कूप जैसी संरचनाएं स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री जी, जिला प्रशासन और जिला पंचायत के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है।