ग्वालियर l  केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में 4 अक्टूबर को संभाग स्तरीय उद्यानिकी कृषि मेला का आयोजन होगा। इस दिन यह मेला प्रात: 11 बजे चितोरा रोड़ मुरार स्थित विक्रांत यूनिवर्सिटी प्रांगण में शुरू होगा। उदघाटन समारोह की अध्यक्षता उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह करेंगे। उद्यानिकी कृषि मेले में सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर और जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुंवर सिंह जाटव को बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया है।

उद्यानिकी कृषि मेला में केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर सहित अन्य अतिथिगण ग्वालियर जिले में 13 करोड़ रूपए की लागत से बेहटा के समीप स्थापित होने जा रही हाईटेक फ्लोरीकल्चर नर्सरी की आधारशिला रखेंगे। साथ ही 3 करोड़ 83 लाख की कुल लागत से बनकर तैयार हुए ग्वालियर सहित रीवा, उज्जैन, सागर व जबलपुर के संभाग स्तरीय कृषक प्रशिक्षण केन्द्रों का लोकार्पण भी इस अवसर पर होगा। इसके अलावा प्रदेश के चार आदर्श विकासखंडों के कृषक प्रशिक्षण केन्द्रों का लोकार्पण भी होगा। यह प्रशिक्षण केन्द्र हाल ही में ग्वालियर जिले के मुरार, मुरैना जिले के पोरसा, दमोह जिले के पथरिया और छतरपुर जिले के राजनगर में बनकर तैयार हुए हैं। हर विकासखंड में 30 – 30 लाख रूपए की लागत से इन प्रशिक्षण केन्द्रों का निर्माण हुआ है। कार्यक्रम में अशोकनगर के प्रशिक्षण केन्द्र की आधारशिला भी रखी जायेगी।

उद्यानिकी कृषि मेले में तकनीकी सत्र भी होंगे। जिनमें आलू उत्पादन की उन्नत तकनीक, मृदा एवं जल संरक्षण, प्राकृतिक खेती, पशुओं के लिए चारा उत्पादन व संतुलित आहार व नवाचार पर विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जायेगी।