नंदन फलोद्यान से कैलाश और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति हुई सुदृढ़
टीकमगढ़ l महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत नंदनफलोद्यान से श्री कैलाश लोधी और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई। हम यहां बात कर रहे हैं जनपद पंचायत टीकमगढ़ की ग्राम पंचायत नैनवारी निवासी श्री कैलाश लोधी की।
श्री कैलाश लोधी के पास बंजर भूमि होने के कारण उन्हें खेती करने में परेशानी होती थी। इनके पास जिंदगी बसर करने के लिए पर्याप्त आमदानी नहीं थी। छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए भी बहुत परेशान होना पड़ता था। श्री कैलाश लोधी ने मनरेगा योजना अंतर्गत नंदन फलोद्यान कार्य स्वीकृत करवाकर उन्नत किस्म के अमरूद, नीबू, अनार एवं आम के पेड़ों के पौधे लगाये। साथ ही उनके द्वारा खाली पड़ी हुई जमीन का भी उपयोग किया गया, जिसमें उन्होंने पालतू जानवरों के उपयोग हेतु घास बर्सीन आदि लगाई गई।
हितग्राही श्री कैलाश लोधी द्वारा पौधों की अच्छे ढंग से देख भाल की गई। श्री कैलाश की लगन एवं मेहनत से अमरूद तथा नीबू के पेड़ों पर फल आना शुरू हो गये हैं, जिन्हें बाजार में बेचकर श्री कैलाश के परिवार की रोजमर्रा की जरूरतें आसानी से पूरी होने लगीं तथा आय में वृद्धि हुई। आज श्री कैलाश लोधी और उनके परिवार के सभी सदस्य एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं और उनकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो गई है।