राजगढ़ l प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल ने आज जिला अस्‍पताल राजगढ का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। जिला अस्‍पताल के निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने ट्रामा सेंटर पहुंचकर ओटी वार्ड का निरीक्षण किया। भर्ती मरीजों से स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर चर्चा की। शासन द्वारा प्रदान की जा रही सुविधा जैसे भोजन, पानी, चाय-नास्‍ता, डॉक्‍टर द्वारा समय-समय पर देख-रेख आदि की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्‍होंने ही आईसीयू वार्ड और डॉयलिसिस सेंटर को देखा। उन्‍होंने जिला चिकित्‍सालय में स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी को अस्‍पताल में आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाओं के सुधार हेतु दिशा-निर्देश दिए। साथ ही डॉयलिसिस सेंटर का पीछे की साईट रोड तरफ से गेट चालु करने के निर्देश भी दिए।

40 करोड की लागत से नवनिर्मित अस्‍पताल भवन का किया निरीक्षण

जिला अस्‍पताल में लगभग 40 करोड की लागत से नवनिर्मित 200 बेड के अस्‍पताल भवन का प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने भवन की फिनिशिंग व संचालित भोजन शाला को सुव्‍यवस्थित तरीके से संचालित करने हेतु निर्देश दिए।

इस अवसर पर कलेक्‍टर श्री हर्ष दीक्षित भी साथ रहे।

220 करोड की लागत से निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल ने जिला मुख्‍यालय पर लगभग 220 करोड की लागत से निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने संबंधित एजेंसी को लेबर बडाने व कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देश दिए। साथ ही समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के कहां।

सीएम राईज स्‍कूल के निर्माणाधीन भवन का भी किया निरीक्षण

33 करोड 44 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन सीएम राईज स्‍कूल के निर्माणाधीन भवन का प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल ने निरीक्षण किया। उन्‍होंने समय सीमा अनुसार दिसम्‍बर 2024 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ लेबर बडाने व कार्य में तेजी लाने को कहां।

इस अवसर पर कलेक्‍टर श्री हर्ष दीक्षितजिला विकास एवं जिला निगरानी समिति सदस्‍य श्री ज्ञान सिंह गुर्जरश्री मनीष जोशीअनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व राजगढ श्री गुलाब सिंह  बघेल सहित विभागीय अधिकारी साथ रहे।